Home National News जून महीने में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक – इन तारीखों से...

जून महीने में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक – इन तारीखों से पहले निपटा लें सारा काम

RBI द्वारा जून के महीने में 18 दिन की छुट्टियों की घोषणा की गयी हैं। इन छुट्टियों में रविवार व शनिवार (दूसरे और चौथे) की छुट्टियाँ भी शामिल हैं। कई त्योहार भी हैं और कई छुट्टियाँ ऐसी हैं जोकी राज्यों के हिसाब से हैं।

  • 2 जून को महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti)/तेलंगाना स्थापना दिवस है। इस दिन हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे।
  • 3 जून को श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस पर पंजाब में बैंक बंद रहेंगे।
  • 5 जून को रविवार।
  • 11 जून को दूसरा शनिवार।
  • 12 जून को रविवार।
  • 14 जून को पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती पर उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में छुट्टी होगी।
  • 15 जून को राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन पर उड़ीसा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 जून को रविवार।
  • 22 जून को खारची पूजा पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 जून को चौथा शनिवार।
  • 26 जून को रविवार।
  • 30 जून को रेमना नी पर मिजोरम में छुट्टी होगी।

कई त्योहार ऐसे भी हैं, जिन पर अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां होंगी। इसलिए यदि आप किसी बैंकिंग के काम के लिए बैंक ब्रांच जाने की योजना बना रहे हैं, तो किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए अपने राज्य के अनुसार जून में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक करें।

Exit mobile version