पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर भारत बंद को लेकर कई तस्वीरें साँझा की जा रही हैं जिसमें देशभर में लॉकडाउन होने का दावा किया जा रहा हैं। शेयर की जा रही तस्वीरों पर नैशनल TV चैनल्स के लोगों (LOGO) भी लगाए गये हैं। जब हमने इसकी पड़ताल की तो हमने पाया।
जब संसार क्रांति द्वारा इस वायरल मैसेज की पड़ताल की गयी तो हमने पाया की यह सब तस्वीरें मात्र एक अफ़वाह हैं। केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा लॉकडाउन का कोई भी आदेश नहीं दिया गया हैं। जब हमने PIB FACT CHECK की रिपोर्ट चेक की तो हमने पाया की सोशल मीडिया पर शेयर की गयी तस्वीरें केवल भ्रामक व फ़ेक पोस्ट हैं।