
अभी कुछ महीनों पहले ही हरियाणा में नगरपार्षद व चेयरपर्सन के चुनाव हुए हैं। नए-नए चेहरे चेयरपर्सन बने हैं, जो जनता के दुखों को समझते हैं व उन्हें दूर करना चाहते हैं। एक ऐसा ही मामला ज़िला जींद के नरवाना से सामने आया हैं। जहां मुकेश रानी चेयरपर्सन बनी हैं। मुकेश रानी के पति विशाल मिर्धा एक प्रसिद्ध समाजसेवी के नाम से जाने जाते हैं।
आज चेयरपर्सन प्रतिनिधि विशाल मिर्धा ने पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट से परेशान होकर, पब्लिक हेल्थ के दफ़्तर के आगे गंदगी का ढेर लगा दिया। विशाल का कहना हैं की नरवाना का पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट शहर की तरफ ध्यान नहीं दे रहा हैं। ज़्यादातर कर्मचारी छुट्टियों पर रहते हैं। शहर में लोगों के घरों में गंदा पानी ओवरफ्लो हो रहा हैं तथा पीने वाला पानी में भी सेवरेज का पानी आ रहा हैं।
विशाल मिर्धा व शहर के पार्षदों का कहना हैं की वें 2 महीने पहले पब्लिक हेल्थ को अल्टीमेटम दे चुके हैं, मगर उनकी पब्लिक हेल्थ में कोई सुनवाई नहीं करता। चेयरपर्सन प्रतिनिधि का कहना हैं की शहर में सीवर के ढक्कन खुले पड़े हैं। लोग नवनिर्मित चेयरपर्सन व पार्षदों को इसकी शिकायत करते है, मगर वह चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने CM मनोहरलाल खट्टर से इस मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया। इस मौक़े पर नगरपालिका के पार्षद, चेयरपर्सन व अन्य लोग मौजूद रहे।